Hindi, asked by meetpatil0000, 2 days ago

सिम्मी के दोस्तों को मालूम था कि दिल्ली विश्वविद्यालय से निकलकर वह आसानी से अपना भविष्य सुनहरे रास्ते पर ले जा सकती हैं। लेकिन जब उन्होंने अनाथ बच्चों के बारे में संगीत रसिक' की योजना अपने दोस्तों के सामने रखी। उस समय उनके अधिकांश दोस्तों को लगा था कि ये सब कुछ यह लोकप्रियता पाने के लिए कर रही हैं। हालांकि कुछ दोस्तों के उनका 'अलग थे। मानना था कि कुछ दिनों का भूत सिर पर सवार है जो जल्द ही उतर जाएगा जिंदगी में पैसा कमाना भी जरूरी है। पैसा कैसे कमाओगी?" लेकिन सिम्मी ने हार नहीं मानी और उन्होंने कहा क्योंकि मैंने यह देखा कि जब ये बच्चे माँ-बाप का साया न होने के बावजूद भी जिंदगी में कुछ कर गुजरने का दम रखते हैं तो इतनी पढ़ाई-लिखाई करने के बाद मैं किसी भी बात को लेकर क्यों डरूँ।" सिम्मी मानती संगीत हर व्यक्ति की जिन्दगी में मिठास घोल देता है। खासकर उन लोगों की जिंदगी में ये बसंत की तरह होता है, जो अपनों से दूर होते हैं। सारंगी वादक हरीश बागले ने हमेशा इन बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया। इन अनाथ बच्चों से जब सिम्मी मिली तो पहला खयाल यहीं आया कि कैसे वह इन बच्चों की जिंदगी को सतरंगी बना सकती हैं? जब सिम्मी ने अपनी योजना को आगे बढ़ाने का इरादा किया तो कई लोगों ने कहा कि संगीत से पेट तो नहीं भरता। हर कोई ए. आर. रहमान जैसा नामी संगीतकार नहीं बन सकता पर सिम्मी को लगता है कि औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ संगीत कला की शिक्षा, बच्चों में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास जगाती है। साथ ही यह आपसी संवाद के लिए भी प्रोत्साहित करती है। 'संगीत रसिक' को कई नामी लोगों और दिल्ली के नागरिकों की मदद मिली। आज लगभग 300 बच्चे इस संस्था से जुड़े हुए हैं। गीत गाते ये अनाथ बच्चे आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की अनूठी मिसाल बनकर उभरे हैं। there are more four question tell me the answer किस माध्यम से यह संस्था बच्चों के गुणों को निखारती है? [1] 3 'संगीत रसिक की योजना के बारे में उनके अधिकांश दोस्तों की प्रथम प्रतिक्रिया क्या थी? 4 सिम्मी साइमन के अनुसार संगीत का जिंदगी में क्या महत्व है? [1] [1] 5 संगीत की शिक्षा के द्वारा जिन विशेषताओं को उभारा जा सकता है। उनमें से किन्हीं दो को लिखिए।​

Answers

Answered by Gayatripatidar1415
2

hlo Good morning u have a great day

Answered by Abhinav3583
0

Explanation:

के दोस्तों को मालूम था कि दिल्ली विश्वविद्यालय से निकलकर वह आसानी से अपना भविष्य सुनहरे रास्ते पर ले जा सकती हैं। लेकिन जब उन्होंने अनाथ बच्चों के बारे में संगीत रसिक' की योजना अपने दोस्तों के सामने रखी। उस समय उनके अधिकांश दोस्तों को लगा था कि ये सब कुछ यह लोकप्रियता पाने के लिए कर रही हैं। हालांकि कुछ दोस्तों के उनका 'अलग थे। मानना था कि कुछ दिनों का भूत सिर पर सवार है जो जल्द ही उतर जाएगा जिंदगी में पैसा कमाना भी जरूरी है। पैसा कैसे कमाओगी?" लेकिन सिम्मी ने हार नहीं मानी और उन्होंने कहा क्योंकि मैंने यह देखा कि जब ये बच्चे माँ-बाप का साया न होने के बावजूद भी जिंदगी में कुछ कर गुजरने का दम रखते हैं तो इतनी पढ़ाई-लिखाई करने के बाद मैं किसी भी बात को लेकर क्यों डरूँ।" सिम्मी मानती संगीत हर व्यक्ति की जिन्दगी में मिठास घोल देता है। खासकर उन लोगों की जिंदगी में ये बसंत की तरह होता है, जो अपनों से दूर होते हैं। सारंगी वादक हरीश बागले ने हमेशा इन बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया। इन अनाथ बच्चों से जब सिम्मी मिली तो पहला खयाल यहीं आया कि कैसे वह इन बच्चों की

Similar questions