Hindi, asked by simrankdhindsa22, 1 month ago

सुम्मरी ऑफ़ 'समय' कविता​

Answers

Answered by shradhaaa488922
2

Answer:

आज समय का सदुपयोग और परिश्रम ही कल उन सपनों को सच करेगा। फिर कवि कहतें की जिस समय का इंतज़ार कर रहे हो वह तो बीत रहा है. अभी भी वीरों की भांति परिश्रम में लग जाओ और जग में कुछ कर दिखाओ। ... कवि कहते हैं समय सबसे अनमोल धन है इसलिए इसकी कद्र करो और इसे व्यर्थ न करो क्योंकि वर्त्तमान से अच्छा कोई भी समय नहीं हो सकता

Answered by itsPapaKaHelicopter
0

उत्तर.कवि यह भी कहते हैं कि सुनहरे स्वप्न केवल म्हणत से पुरे होते हैं। आज समय का सदुपयोग और परिश्रम ही कल उन सपनों को सच करेगा। फिर कवि कहतें की जिस समय का इंतज़ार कर रहे हो वह तो बीत रहा है. कवि कहते हैं समय सबसे अनमोल धन है इसलिए इसकी कद्र करो और इसे व्यर्थ न करो क्योंकि वर्त्तमान से अच्छा कोई भी समय नहीं हो सकता।

 \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙ⌨}

Similar questions