Hindi, asked by Degyanshi, 11 months ago

सामान ढोने वाले को क्या कहते हैं ?​

Answers

Answered by shreyapra7635
4

Explanation:

culi..........कूली.........

Answered by vikasbarman272
0

सामान ढोने वाले को भरिया या कुली कहते हैं।

  • यह लोग सामान्य तौर पर अपना जीवन यापन करने हेतु सामान होते हैं जिससे वह कुछ आय कर अपना जीवन यापन करते हैं।
  • यह लोग दूसरे लोगों के सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के कार्य करते हैं और उसके बदले जिसका वह सामान होता है वह इन्हें पैसे देते हैं।
  • जैसे रेलवे स्टेशन पर कुली होते हैं वह लोगों के सामान को धोने का कार्य कर कुछ पैसे कमाते हैं।
  • यह लोग किसी भी प्रकार के वस्तु को ढोते हैं चाहे वह कितनी हैं भारी क्यों ना हो।
  • रेलवे स्टेशन में सामान ढोने वाले कुलियों को अब सहायक कहा जाएगा l रेलवे बजट जारी होने के तीसरे दिन रेलवे ने यह आदेश जारी किया प्रदेश में लगभग 500 लाइसेंस कुली है l रायपुर में इनकी संख्या 112 बताई गई है । इन सामान ढोने वाले कुली का नाम बदलकर सहायक करने की घोषणा कर दी गई है।

For more questions

https://brainly.in/question/13459702

https://brainly.in/question/22624713

#SPJ2

Similar questions