Hindi, asked by jaimala4091, 11 months ago

सामान की भाववाचक संज्ञा शब्द क्या होगा​

Answers

Answered by Anonymous
5

सामान की भाववाचक संज्ञा शब्द क्या होगा ?

Answer:

समान का भाववाचक समानता ।

संज्ञा की परिभाषा:-

संसार में जितने भी प्राणी वस्तु स्थान या मनोभाव है उन सबका कुछ ना कुछ नाम होता है यह नाम ही हमें किसी वस्तु का सम्यक ज्ञान करवाते हैं इस प्रकार किसी वस्तु या सम्यक ज्ञान ही " संज्ञा " कहलाते हैं

संज्ञा के तीन भेद होते हैं :-

  1. जातिवाचक संज्ञा
  2. जातिवाचक संज्ञा
  3. भाववाचक संज्ञा

आपका प्रश्न भाववाचक संज्ञा से है इसकी परिभाषा :-

जिन संज्ञा शब्दों से किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण , धर्म , दोष , शील , स्वाभाव , अवस्था अथवा भाव इत्यादि का बोध होता है , उस शब्द को भाववाचक संज्ञा कहते हैं

जैसे

  • मनुष्यता
  • नागरिकता
  • मानवता
  • स्वाधीनता
  • पशुता
  • स्त्रीत्व
Answered by adityaa1433w
0

Answer:

don't no but it is not correct

Similar questions