Hindi, asked by vutkurshanthipriyago, 1 month ago

सामान खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?​

Answers

Answered by xitzwinterbearx
5

Explanation:

किसी भी चीज को खरीदते समय उपभोक्ता के पास उस संबंधित वस्तु को खरीदने का कारण होनाचाहिए। उसे विक्रेता की बातों को ही अंतिम सत्य नहीं मान लेना चाहिए। दूसरे शब्दों में कहें तो किसी भी सामान या सेवा लेते समय उपभोक्ता को उसकी गुणवत्ता, मात्रा, कीमत व उपयोगिता की परख जरूर करनी चाहिए।

Answered by bhatiamona
1

सामान खरीदते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए :

  • वही सामान खरीदना चाहिए जो निकटतम जरूरत का हो।
  • सामान खरीदते समय वस्तु की गुणवत्ता को देख लेना चाहिए।
  • वस्तु की कीमत भी अपने बजट के अनुसार देख लेनी चाहिए।
  • सामान खरीदते समय विक्रेता की लुभावनी बातों में नहीं आना चाहिए बल्कि अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • कोई भी वस्तु खरीदते उस वस्तु की वैकल्पिक वस्तुओं पर भी ध्यान देना चाहिए।
  • वस्तु की गारंटी-वारंटी आदि भी देख लेना चाहिए ताकि भविष्य में वस्तु खराब होने पर कोई परेशानी ना हो।
  • वस्तु को खोलकर भली-भांति देख लेना चाहिए कि वह टूटी फूटी तो नहीं है।
Similar questions