सीमान्त अभिकर्मक किसे कहते हैं?
Answers
Answered by
10
Answer:
सीमान्त अभिकर्मक (Limiting reagent): जब किसी रासायनिक अभिक्रिया में दो क्रिया कारक भाग लेते है इनमे से एक क्रियाकारक कम मात्रा में व दूसरा क्रिया कारक अधिक मात्रा में है , तो जो क्रियाकारक कम मात्रा में होता है वह पहले समाप्त होगा। वह क्रियाकारक जो पहले ख़त्म हुआ वह क्रियाकारक क्रियाफल के बनने की सीमा निर्धारित करता है अतः कम मात्रा वाले क्रिया कारक को सीमांत अभिकर्मक कहते है।
A + B2 → AB2
A के 300 परमाणु + B के 200 अणु
B = 200 अणु
SI मात्रक से क्या अभिप्राय है ?
मात्रको की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति को SI मात्रक कहते है।
वेग या चाल = दुरी /समय = m/s = ms-1
क्षेत्रफल = लम्बाई x चौड़ाई = m1 x m1 = m2
आयतन = लम्बाई x चौड़ाई x ऊँचाई = m3
Similar questions