Business Studies, asked by ghfgk6656, 9 months ago

सीमान्त उपयोगिता एवं कुल उपयोगिता में अन्तर बताइए ।

Answers

Answered by sk6528337
2

सीमान्त उपयोगिता एवं कुल उपयोगिता में अन्तर

Explanation :

सीमान्त उपयोगिता एवं कुल उपयोगिता में अन्तर निम्नलिखित है:

  • किसी वस्तु की एक अतिरिकत इकाई को उपभोग करने से मिलने वाली संतुष्टि को उस वस्तु की सीमांत उपयोगिता कहा जाता है।

  • तथा किसी वस्तु की सभी इकाइयों को उपयोग करने से मिलने वाली जो सारी संतुष्टि है उसके योग को कुल उपयोगिता कहा जाता है।

  • जब जब सीमांत उपयोगिता घटती है तब तब कुल कुल उपयोगिता बढ़ती है।

  • जब सीमांत उपयोगिता जीरो होती है तो कुल उपयोगिता अधिकतम होती है ।

  • जब सीमांत उपयोगिता ऋण आत्मक होती जाती है तब कुल उपयोगिता घटती जाती है।
Similar questions