Hindi, asked by uditjan6466, 9 months ago

सामान्य जनता द्वारा आरोपी को मारना पीटना कितना उचित विषय पर 8से 10 मे अपने विचार व्यक्त कीजिए

Answers

Answered by junedshaikhias2
5

Answer:

it sweoenneenjeh 2jd;deks

Answered by franktheruler
6

सामान्य जनता द्वारा आरोपी को मारना पीटना कितना उचित है , इस विषय पर अपने विचार निम्न प्रकार से स्पष्ट किए गए है

  • भारत के संविधान में किसी गुनहगार या अपराधी को सजा देने के लिए कानून बनाए गए है। इस कानून के तहत गुनहगारों को न्यायालय द्वारा दण्ड दिया जाता है इसलिए सामान्य जनता को आरोपी को कानून के हवाले करना चाहिए न कि स्वयं मार पीट करनी चाहिए। यह उचित नहीं है ।
  • न्यायालय में आरोपी को प्रस्तुत किया जाता है, उसके बाद यदि आरोपी का गुनाह या अपराध सिद्ध होता है तो उसे सजा मिलती है अन्यथा उसे बरी कर दिया जाता है। अतः किसी आरोपी को ऐसे ही मारना पीटना उचित नहीं क्योंकि जब तक उसका अपराध सिद्ध नहीं हो जाता वह दंडित नहीं किया जा सकता। न्यायालय सबूतों व गवाहों के आधार पर अपना निर्णय देता है।
  • यदि बेगुनाह को बिना सोचे समझे मारा जाएगा तो यह सामान्य जनता की ओर से अपराध हो जाएगा अतः आरोपी के लिए निर्णय न्यायालय पर छोड़ देना चाहिए ता आरोपी को पुलिस के हवाले करना चाहिए।

#SPJ2

Similar questions