Science, asked by spondonsen7539, 11 months ago

सामान्य नागरिक सत्ता में किस प्रकार की भागीदारी करते हैं?

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

इसलिए भारत के नागरिक प्रत्यक्ष मताधिकार का प्रयोग करके अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं।

Hope dear its help u...

Answered by saurabhgraveiens
0

सामान्य नागरिक अपने मतदान का उपयोग कर के सत्ता में भागीदारी करते है |

Explanation:

एक लोकतंत्र में नागरिक भागीदारी सबसे अधिक होगी क्योंकि इस प्रकार की सरकार में समाज के सदस्यों की मतदान और चुनावों के माध्यम से राजनीतिक शक्ति के बराबर पहुंच होती है। आम तौर पर जनता की भागीदारी मांग करती है और किसी फैसले में संभावित रूप से प्रभावित या दिलचस्पी रखने वालों की भागीदारी की सुविधा देती है। यह व्यक्तियों, सरकारों, संस्थानों, कंपनियों या सार्वजनिक हितों को प्रभावित करने वाली किसी भी अन्य संस्थाओं के संबंध में हो सकता है।

Similar questions