Social Sciences, asked by tanu606033, 3 months ago

सामान्यत गर्म महासागरीय धाराएं उत्पन्न होती है​

Answers

Answered by satyamrana6b
1

Answer:

Explanation:

द्रव के दो भागों के बीच तापमान में होने वाले अंतर द्वारा संवहन की प्रक्रिया द्वारा ऊष्मा ऊर्जा को स्थानांतरित किया जा सकता है। इस तापमान अंतर के कारण, गर्म तरल पदार्थ बढ़ते हैं, जबकि ठंडे तरल पदार्थ डूब जाते हैं। यह संवहन धारा नामक द्रव के भीतर एक धारा बनाता है।

Answered by gautam9821
1

Explanation:

तापमान के आधार पर महासागरीय धाराएँ दो प्रकार की होती है। जो जल धाराएँ निम्न अक्षांशों से उच्च अक्षांशों की ओर प्रवाहित होती हैं गर्म जलधाराएँ कहलाती हैं। इन जलधाराओं का तापमान मार्ग में आने वाले जल के तापमान से अधिक होता है। अतः ये तापमान जिन क्षेत्रों की ओर चलती हैं, वहाँ का तापमान बढ़ा देती है।

Similar questions