Social Sciences, asked by khan93780, 4 months ago

साम्प्रदायिकता के जन्म लेने के उत्तरदायी दो कारणों की व्याख्या कीजिए।​

Answers

Answered by rohitbhadra547
3

Answer:

नई कस्टी से एक औरत अपने हाथ को एक औरत है

Explanation:

  • वह जनछ से संबंधित है एक औरत ने अपने हाथ उसके चूतड़ों में है इस मामले मे ही शुरू

जाएगा और वो मेरे साथ है

  1. डीजी में लगे रहते हुए मैंने अपनी कहानी पर आता था कि वह एक बार ही थे कि वे कहते हुए है
Answered by franktheruler
0

सांप्रदायिकता के जन्म लेने से उत्तरदाई दो कारण :

  • राजनीतिक दलों द्वारा स्वार्थ सिद्घ करना: विभाजन व स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पूर्व भारत में कई राजनीतिक दलों और संगठनों का धार्मिक आधार पर गठन हुआ जैसे ऑल इंडिया मुस्लिम लीग तथा हिन्दू महासभा अकाली दल आदि परन्तु इन सभी दलों ने अपने स्वार्थ सिद्घि के लिए धर्म के नाम पर राजनीति करना आरंभ कर दिया। इस कारण दो वर्गों में हमेशा अलगाव की स्थिति रही ।
  • वोट बैंक की राजनीति ; कुछ राजनीतिक दलों द्वारा किसी वर्ग विशेष को अपना वोट बैंक बनाने के लिए उनके सही व गलत कामों में समर्थन देते रहे । इस प्रकार तनाव की स्थिति पैदा हो गई । जब वोट बैंक की राजनीति के चलते किसी वर्ग विशेष को अधिक महत्व देने से समाज के अन्य वर्गों में द्वेष उत्पन्न होना स्वाभाविक है।

#SPJ6

Similar questions