Social Sciences, asked by muslim14, 1 year ago

साम्प्रदयिक एवं लक्ष्य केन्द्रित हिंसा निवारण अधिनियम,,, क्या होता है​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) ने 14 जुलाई 2010 को सांप्रदायिकता विरोधी बिल का खाका तैयार करने के लिए एक प्रारूप समिति का गठन किया था और 28 अप्रैल 2011 की एनएसी बैठक के बाद नौ अध्यायों और 138 धाराओं में तैयार हिंदी में अनूदित किया और अभी तक की संभावित योजनाओ के अनुसार सरकार इसे 2011 के शीतकालीन सत्र में लाने की योजना पर कार्य कर रही है। इस अधिनियम की सबसे अधिक विवादस्पद बात ये हैं कि इस विधेयक में यह बात पहले से ही मान ली गयी है कि हिंसक केवल बहुसंख्यक होते हैं। अल्पसंख्यक नहीं।

समूह की परिभाषा

विधेयक का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है 'समूह की परिभाषा। समूह से तात्पर्य पंथिक या भाषायी अल्पसंख्यकों से है, जिसमें आज की स्थितियों के अनुरूप अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को भी शामिल किया जा सकता है। पूरे विधेयक में सबसे ज्यादा आपत्ति इसी बिंदु पर है कि इसमें बहुसंख्यक समुदाय को समूह की भाषा से बाहर रखा गया है।

Similar questions