स्मार्ट बम क्या है ?
Answers
Explanation:
चीन द्वारा तैयार किया गया यह बम अमेरिकी 'मदर ऑफ ऑल बम' के मुकाबले आकार में छोटा और हल्का है. जानकारी के मुताबिक इसकी लंबाई 5 से 6 मीटर है. बाधाओं से घिरे जंगली इलाकों में हेलिकॉप्टर से नीचे उतरने वाले सैनिकों के लिए एक लैंडिंग जोन बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
स्मार्ट बम क्या है ?
स्मार्ट बम से तात्पर्य उस प्रकार के बम से होता है, जो दूर से कंट्रोल किया जाता है और हवा अथवा आकाश से या दूर बैठे किसी जगह से लक्षित कर के सतह पर गिराया जाता है। इस तरह के बम को टेलीविजन या लेजर बीम द्वारा अपने लक्ष्य की ओर निर्देशित किया जाता है और उसका कंट्रोल टेलीविजन की स्क्रीन द्वारा किया जाता है।
बम का कंट्रोल सेंटर कहीं दूर स्थित होता है और वहां से हम तो ये बम लक्ष्य की ओर गिराया जाता है। यह बम हवाई जहाज से भी ज्यादा गिराया ज सकता है अथवा दूर किसी जगह से रिमोट कंट्रोल द्वारा आदि के माध्यम से प्रयोग में लाया जाता है।
स्मार्ट बम बेहद शक्तिशाली है, जो पर भर में ही अपने लक्ष्य को मलबे में बदल देता है। इस बम को जीपीएस तकनीक द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जो सटीक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
क्षोभमण्डल में ऊँचाई के अनुसार तापमान के घटने की दर क्या है?
https://brainly.in/question/11539007
भौतिकशास्त्र क्या है ?
https://brainly.in/question/9688031?msp_srt_exp=4