सीमांत अवसर लागत को समझाइए
Answers
सीमांत विस्थापन दर को सीमांत अवसर लागत भी कहते हैं क्योंकि वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई बढ़ाने के लिए दूसरी वस्तु की त्यागी गई इकाइयाँ ही अतिरिक्त लागत होती हैं। संसाधनों का सीमित होना तथा उनके वैकल्पिक उपयोग और आवश्यकताओं का असीमित होना। ... संसाधन सीमित होते हैं तथा संसाधनों के वैकल्पिक उपयोग हैं।
सीमांत अवसर लागत जिसे Marginal Opportunity Cost कहते हैं यह किसी भी व्यवसाय की होने वाली लागत पर किसी उत्पाद की होने वाली अतिरिक्त इकाइयों के उत्पादन के प्रभाव का विश्लेषण करता है । इसे हम रूपांतरण की सीमांत दर भी कहते है ।
यदि हम किसी संसाधन को एक वस्तु के उत्पादन से हटा करके दूसरी वस्तु के उत्पादन में लगाते हैं तो इस तरह हमको कम कुशल संसाधनों को हटा करके ही उत्पादन करना होगा। जिससे उत्पादन बढ़ने लगेगी ।
सीमांत अवसर लागत की गणना करने के लिए हमे अधिक वस्तुओं के उत्पादन की होने वाली लागत में कुल परिवर्तन और विभाजित किए जाने वाले वस्तु की संख्या में परिवर्तन ज्ञात होने चाहिए । जिससे इसे आसानी से पता लगाया जा सकता हैं ।
For more questions
https://brainly.in/question/33685102
https://brainly.in/question/34188423
#SPJ3