स्मृति ग्रंथों में वर्णन विभिन्न प्रकार के vivah hoका वर्णन कीजिए
Answers
Answered by
14
शास्त्रों के अनुसार विवाह आठ प्रकार के होते हैं। विवाह के ये प्रकार हैं- ब्रह्म, दैव, आर्श, प्राजापत्य, असुर, गन्धर्व, राक्षस और पिशाच। उक्त आठ विवाह में से ब्रह्म विवाह को ही मान्यता दी गई है बाकि विवाह को धर्म के सम्मत नहीं माना गया है। हालांकि इसमें देव विवाह को भी प्राचीन काल में मान्यता प्राप्त थी। प्राजापत्य, असुर, गंधर्व, राक्षस और पिशाच विवाह को बेहद अशुभ माना जाता है।
Answered by
0
Answer:
- शास्त्रों के अनुसार विवाह आठ प्रकार के होते हैं.
- ब्रह्म, दैव, आर्य, प्राजापत्य, असुर, गन्धर्व, राक्षस और पिशाच.
- गांधर्व विवाह का एक उल्लेख्य उदाहरण शकुंतला-दुष्यंत की पौराणिक कथा में मिलता है.
- पैशाच विवाह को निकृष्ट कोटि का कहा गया है .
- ब्राह्म तथा दैव विवाह में वर को पूजते हुए आभूषण आदि भेंट किये जाते हैं, किंतु उसके विपरीत आर्ष में कन्यापक्ष वर से भेंट-स्वरूप गाय-बैल ग्रहण करता है.
#SPJ2
Similar questions