सुमित को आने का क्या कारण बताया
Answers
Answer:
पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install App
No ad for you
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सुमीत रक्सेल हत्याकांड के बाद शहर में दो बार बन चुके गैंगवार के हालात
3 वर्ष पहले
No ad for you
रायपुर. मौदहापारा के निगरानी बदमाश सुमीत रक्सेल की हत्या के बाद भले ही तंजील जेल चला गया, लेकिन दोनों गिरोह के बीच दुश्मनी उसी समय से चल रही है। रक्सेल गिरोह के सदस्य हत्या का बदला लेने की फिराक में हैं। तंजील के साथी भी तैयार हैं। फोन पर दोनों गिरोह के सदस्य एक दूसरे को जान से मारने की धमकी कई बार दे चुके हैं। इतना ही नहीं दोनों गैंग कोर्ट परिसर में भी आमने सामने हो चुके हैं। पुलिस के खुफिया तंत्र को भी दोनों गिरोह के बीच पनप रही रंजिश की भनक है।
धौंस दिखाने के लिए पिस्टल निकालने से बढ़ा विवाद
- शुक्रवार को रक्सेल गैंग से भिड़ने वाले हफीज उर्फ हफीजुद्दीन का घर मौदहापारा में ही है। उसके घर और रक्सेल परिवार के घर के बीच एक गली का आड़ है। सुमीत की हत्या के बाद से ही हफीज के प्रति भी रक्सेल परिवार खुन्नस रखता है।
- शुक्रवार की रात वारदात के पीछे भी वजह वही थी। हफीज अपने साथियों के साथ पहुंचा। उसने साथियाें को थोड़ी देर खड़ा कर दिया। खुद अकेले ही उस गली से गुजरा जहां ऋषभ और उसके साथी वहां खड़े थे। उसने रक्सेल परिवार पर धौंस दिखाने के लिए पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगा। उसके बाद विवाद बढ़ा।