सुमित को गुस्सा होने का क्या कारण था
Answers
Answer:
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर : पुलिस की फाय¨रग व सुमित के घायल होने की घटना से भीड़ में बदले की आग भड़क गई थी, जिसके बाद बलवाइयों ने खुलकर बवाल मचाया और पुलिस चौकी में आग लगाने से लेकर पुलिसकर्मियों को एक किलोमीटर तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर : पुलिस की फाय¨रग व सुमित के घायल होने की घटना से भीड़ में बदले की आग भड़क गई थी, जिसके बाद बलवाइयों ने खुलकर बवाल मचाया और पुलिस चौकी में आग लगाने से लेकर पुलिसकर्मियों को एक किलोमीटर तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।गोतस्करों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे ¨हदू संगठनों के कार्यकर्ता व ग्रामीणों का आक्रोश उस वक्त मुखर हो गया, जब पुलिस ने पथराव के बाद अपनी जान बचाने के लिए हवाई फाय¨रग कर दी। इससे मची भगदड़ में ¨चगरावठी गांव निवासी सुमित घायल हो गया, जिसके बाद बलवाइयों का आक्रोश मुखर हो गया और उन्होंने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागने लगे तो बलवाइयों ने एक किलोमीटर तक दौड़ कर उन पर पत्थरों व डंडों से हमला किया।
Please Mark me as Brainlist my Dear Friend ❤️❤️