Hindi, asked by aayushkumar79, 8 months ago

स्मृति कहानी के आधार पर दृढ़ संकल्प से क्या फायदे हैं​

Answers

Answered by Enlightenedboy
6

Answer:

दृढ़ संकल्प कठिन से कठिन कार्य को सरलतम बना देता है। संकल्प पूर्ण न कर पाने पर मध्य मार्ग में लक्ष्य से विचलित हो जाना आम बात है। जोखिम उठाए बगैर कोई पहचान नहीं बनती। श्रम करने से बचने के लिए अकर्मण्य ही कर्मयोगी को प्रेरणा देने का असफल प्रयास करते हैं।आचरण में न उतारने वाले आचरण रहित लोगों का ईमानदार कर्मठ व्यक्तित्व पर कोई प्रभाव कभी नहीं पड़ता। गाल बजाने वाले और शब्दों से खेलने वाले मील के पत्थर नहीं बनते। इसके लिए तो मौन उपासना ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है। अपनी हीनता छिपाने के लिए उत्कृष्ट में दोष खोजना और यथार्थ को व्यंग्य में रंगने की कला कभी न कभी खुल ही जाती है।

Similar questions