History, asked by kanahaiyayaduwanshi7, 2 months ago

सीमांत लागत केवल परिवर्तनशील लागत पर निर्भर करती है क्यों आप सहमत है क्यों​

Answers

Answered by bhatiamona
5

सीमांत लागत केवल परिवर्तनशील लागत पर निर्भर करती है क्यों आप सहमत है क्यों​

हाँ , इस बात से सहमत है कि सीमांत लागत केवल परिवर्तनशील लागत पर निर्भर करती है क्योंकि सीमांत लागत स्थिर लागत को प्रभावित नहीं करती है , क्योंकि स्थिर लागत हमेशा स्थिर रहती है | जैसे-जैसे उत्पादन में वृद्धि होती है , कुल लागत में परिवर्तन केवल परिवर्ती लागत में परिवर्तन के कारण होते है |  

उदाहरण :  

उत्पादन के किसी स्तर का उत्पादन करने किए सीमांत लागत वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई का उत्पादन करने के लिए कुल लागत अथवा परिवर्ती लागत में होने वाली वृद्धि है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/34521967

नमक तथा पानी की मांग लोचदार क्यों होती है ?​

----------------------------------------------------------------------------------------------------

https://brainly.in/question/34477495

उत्पादन प्रारंभ होने के पहले निम्नलिखित में से कौन सी लागत पाई

जाती है-

(a)स्पष्ट लागत

(b) अस्पष्ट लागत

(c)स्थिर

(d) परिवर्तनशील लागत।​

Similar questions