Hindi, asked by nidhi1817821, 21 hours ago

सीमित प्रबन्ध चातुर्य

Answers

Answered by kanchanbhadoriya81
0

Answer:

प्रबंध का अर्थ/ अभिप्राय:-

प्रबन्ध किसी संगठन के पूर्व निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के उद्देश्य से निर्णय लेने तथा मानवीय क्रियाओं पर नियंत्रण करने की प्रक्रिया हैं।

प्रबन्ध एक सामाजिक प्रक्रिया हैं जी समाज के लोगो द्वारा , समाज के लिए, समाज में रहकर पूरी की जाती हैं।

प्रबन्ध की परिभाषाएं :

Q. प्रबन्ध किसे कहते है?

Q.प्रबंध की परिभाषा दीजिए

मेरी पार्कर फोलेट (Mary Parker Follet):

इनके अनुसार "प्रबंध अन्य लोगों के माध्यम से कार्य करवाने की कला है"।

लारेंस एप्ले के अनुसार:

अन्य व्यक्तियों के प्रयासों से परिणाम प्राप्त करना ही प्रबंध है"।

क्रीटनर(Kreitner) के शब्दों में :

प्रबंध परिवर्तनशील वातावरण में दूसरों के साथ तथा दूसरो से कार्य करवाने की प्रक्रिया हैं । सीमित संसाधनों का प्रभावी एंव कुशलतापूर्वक उपयोग करना इस प्रक्रिया का आधार हैं"।

हेनरी फेयोल के अनुसार:

"प्रबंध से आशय पूर्वानुमान लगाना एवं योजना बनाना,आदेश देना, समन्वय करना तथा नियंत्रण करना है।"।

निष्कर्ष:

प्रबंध नियोजन संगठन निर्देशन तथा नियंत्रण आदि कि प्रक्रिया है,उपलब्ध संसाधनों का दक्षतापूर्वक तथा प्रभावपूर्ण तरीके से उपयोग करते हुए लोगों के कार्यों में समन्वय करना ताकि लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके।

प्रबंध में पारस्परिक रूप से संबंधित वह कार्य सम्मिलित हैं जिन्हें सभी प्रबंधक करते हैं।

Similar questions