Hindi, asked by riyamit2006a, 8 months ago

स्मृति पाठ के आधार पर लेखक का चरित्र-चित्रण बताईये

Answers

Answered by shishir303
5

¿ स्मृति पाठ के आधार पर लेखक का चरित्र-चित्रण बताईये ?

✎... स्मृति पाठ के आधार पर लेखक का चरित्र-चित्रण...

  • लेखक बेहद साहसी और बहादुर था, क्योंकि वह सांप से डरे बिना कुएं में से चिट्ठियां निकालने के लिए उतर गया।
  • लेखक झूठ बोलना पसंद नहीं करता और ना ही कोई बहाना करना चाहता है। चिट्ठियां पहुंचाने के लिए उसके भाई ने जो जिम्मेदारी उसे दी थी, उसे पूरा करना वह अपना कर्तव्य समझता था। इसी कारण वो चिट्ठियां कुएं में गिर जाने के बावजूद भी उन्हें निकालने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं में उतर गया।
  • लेखक में केवल साहस ही नहीं बल्कि चतुराई और सूझबूझ भी थी, क्योंकि जिस तरह से उसने कुएं में उतर कर सांप के पास से चिट्ठियां उठाई, वह उसकी सूझबूझ का परिचय देता है।
  • लेखक अपने बड़ों का सम्मान करता है, क्योंकि बड़े भाई ने से जो कार्य को करने के लिए दिया वो वह पूरा करके ही माना।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

लेखक के डंडे की विशेषताएं लिखिए | पाठ - स्मृति

https://brainly.in/question/32160387  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions
Math, 11 months ago