सुमित्रानंदन पंत निराला छायावाद के साथ-साथ किस वाद से जुड़े हैं
Answers
Answered by
2
सुमित्रानंदन पंत निराला छायावाद के साथ साथ मार्क्सवादी चरण तथा समन्वय वादी चरण से जुड़े है।सुमित्रानंदन पंत के जीवन के तीन चरण है
छायावादी या स्वच्छंदतावादी चरण
- छायावादी चरण में पंत जी ने कल्पना के सहारे प्रणय और प्रकृति से संबंधित जिज्ञासाएं प्रकट की है।
समाजनिष्ठ प्रगतिशील-मार्क्सवादी चरण
- छायावाद के स्थान पर प्रगतिवाद की अनिवार्यता को समझते हुए पंटजी ने लिखा है कि यह कहना आवश्यक हो जाता है कि कविता के स्वप्न भवन को छोड़कर खुरदुरे पाठ पर क्यों अा गए?
अरविंद दर्शन पर आधारित समन्वयवादी चरण
- अरविंद दर्शन के प्रभाव में आकर पंतजी की चेतना पुनः लौटकर प्रथम चरण की चेतना से जुड़ जाती है।
Similar questions