Economy, asked by lk9827659, 6 months ago

सीमांत उपयोगिता एवम कुल उपयोगिता के मध्य संबंध को तालिका एवम रेखाचित्र द्वारा समझाइये​

Answers

Answered by Anonymous
19

Answer:

किसी वस्तु की सभी इकाइयों के उपभोग से जो उपयोगिता प्राप्त होती है उसे कुल उपयोगिता कहते हैं उदाहरणस्वरूप यदि उपभोक्ता वस्तु की M इकाइयों का उपभोग करता है तो M इकाइयों से प्राप्त कुल उपयोगिता उपभोक्ता की कुल उपयोगिता कहलाती है जबकि सीमांत उपयोगिता वस्त्र की एवं इकाइयों तथा M +1 इकाइयों से प्राप्त कुल उपयोगिता का अंतर होता है इस प्रकार सीमांत उपयोगिता वस्तु की प्रत्येक अतिरिक्त इकाइयों से प्राप्त उपयोगिता है

जहांMUx= वस्तुx की सीमांत उपयोगिता

DUx= वस्तुx की कुल उपयोगिता में परिवर्तन

DQx= वस्तुx की कुल मात्रा में परिवर्तन

कुल उपयोगिता तथा सीमांत उपयोगिता के बीच संबंध-

1. जब कुल उपयोगिता घटती हुई दर से बढ़ रही होती है तो सीमांत उपयोगिता घट रही होती है लेकिन धनात्मक

2. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है तो सीमांत उपयोगिता शुन्य होती है

3.जब कुल उपयोगिता घटने लगती है तो सीमांत उपयोगिता धनात्मक हो जाती है

Similar questions