Music, asked by kelashbhilalab, 6 months ago

सामंतवादी व्यवस्था में नाईट कौन थे?​

Answers

Answered by shishir303
5

सामंतवादी व्यवस्था में नाईट (Knight)  एक पदवी थी। ये पदवी राज द्वारा उन शूरवीर योद्धाओं को दी जाती थी जो राजा की सेना में काम करते थे।

ये नाइट्स घुड़सवार योद्धा होते थे, जिन्हे सेवा मे काम करने के एवज में राजा उन्हें ये उपाधि प्रदान करता था।

नवीं शताब्दी में रोमन साम्राज्य के पतन के बाद पश्चिमी यूरोप में कई तरह की जनजातियों के बीच प्रभुत्व की लड़ाई होती रहती थी। वहां पर कोई ऐसी एक केंद्रीय शासन व्यवस्था नहीं थी जो एक विशाल क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित कर सके। ऐसे समय में जनजातियों के बीच आपसी प्रमुत्व की लड़ाई में फ्रेंकिश जनजाति ने एक विशाल क्षेत्र पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया था। फ्रेंकिश राजा शारलेमेन ने फ्रांस, जर्मनी, और पोलैंड के साथ-साथ उत्तरी स्पेन और इटली के एक बड़े हिस्से पर अपना शासन स्थापित कर लिया था। इतने बड़े क्षेत्र पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने के बाद इतने बड़े क्षेत्र को नियंत्रित करने के लिए राजा ने एक सामंती प्रणाली की स्थापना की। इस प्रणाली के तहत राजा ने वफादारी, सुरक्षा और सेवा के एवज में रईसों (लॉर्ड्स या बैरन) को जागीरे प्रदान करनी शुरु कीं। राजा ने लड़ाकों या शूरवीरों को सैन्य सहायता के एवज में ‘नाइट्स’ (Knights) की उपाधि प्रदान करनी शुरु की।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

नाइट कौन थे उनकी जीवन शैली पर प्रकाश डालिए

https://brainly.in/question/29650448

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by 0897541
3

Answer:

jannsnznxnnznsn

Explanation:

xjdndjsjajanznz

Similar questions