सामुदायिक भावना की अभिव्यक्ति में शामिल नहीं है:
(A) 'हम' की भावना
(B) दायित्व या भूमिका निर्वाह की भावना
(C) निर्भरता की भावना
(D) स्वार्थ की भावना
Answers
Answer:
option d
Explanation:
ye sirf apna hi profit k bare me sochata h
सामुदायिक भावना की अभिव्यक्ति में शामिल नहीं है:
(A) 'हम' की भावना
(B) दायित्व या भूमिका निर्वाह की भावना
(C) निर्भरता की भावना
(D) स्वार्थ की भावना
सही जवाब :
(D) स्वार्थ की भावना
व्याख्या :
सामुदायिक भावना की अभिव्यक्ति में स्वार्थ की भावना शामिल नहीं होती है। सामुदायिक भावना की अभिव्यक्ति वह भावना होती है जिसमें हम की भावना सर्वोपरि होती है। समुदाय में हम तब की अहम भूमिका होती है, अतः सब लोग मिलजुल कर कार्य करते हैं। इसी से समुदाय बनता है और सामुदायिक भावना विकसित होती है। सामुदायिक भावना में दायित्व भूमिका निर्वाह की भावना भी होती है। हर किसी के लिए एक उचित उत्तरदायित्व होता है जिसकी निर्वाह करना उसका परम कर्तव्य होता हैय़ सामुदायिक भावना निर्भरता की भावना भरी होती है। यहाँ पर हर व्यक्ति आत्मनिर्भर होने की भावना से युक्त होता है और वह हर कार्य को करने की सामर्थ्य रखता है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/33667254
निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता समुदाय की विशेषता नहीं है?
(A) निश्चित स्थानीयता
(B) सामुदायिक भावना
(C) सामान्य जीवन
(D) ऐच्छिक सदस्यता
https://brainly.in/question/35161633
लंगर सामूहिक भोज से हमारे बीच कौन सी भावना का विकास होता है।