सामुदायिक सहभागिता का अर्थ किसी.....
समूह कि भागीदारी से है
O शिक्षा, घर या भाषा के
O लक्ष्य, गतिविधि या प्रयासों के
सांस्कृतिक, आचरण या पहचान के
पहचान, शिक्षा या स्वस्थ के
Answers
Answered by
0
Answer:
सामुदायिक सहभागिता का अर्थ शिक्षा, घर या भाषा के समूह कि भागीदारी से है ।
Explanation:
सामुदायिक सहभागिता का अर्थ
सामुदायिक सहभागिता लोगों द्वारा अपनी मलाई के लिए किसी ऐसे कार्यक्रम की योजना बनाने, उसका कार्यान्वयन करने एवं निरीक्षण करने के लिए सक्रिय रूप से भाग लेना सामुदायिक सहभागिता है। सामुदायिक सहभागिता निम्नलिखित में सहायक है: - किसी भी सरकारी कार्यक्रम के सुचारू रूप से कार्य करने में।
समावेशी शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता का क्या महत्व
विद्यालय समाज और शिक्षा के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है.- जब ज्ञान, मूल्यों और सिद्धांतो का प्रकाश विद्यालय की चार दीवारी से बाहर समुदाय तक पहुंचता है, तब समाज शिक्षा के वास्तविक महत्व - प्रगति और खुशहाली - को समझने एवं स्वीकार करने में सक्षम बनता है ।
Similar questions