Science, asked by sushilnagesiya09, 2 months ago

सामुदायिक वानिकी के कोई तीन उद्देश्य लिखिए।​

Answers

Answered by lkdahariya1978
2

Explanation:

वन संरक्षण हेतु हिमालय के अनपढ़ जनजातीय महिलाओं ने एक विशेष आंदोलन दिसंबर 1972 में प्रारंभ किया जो चिपको आंदोलन के नाम से प्रसिद्ध हुआ था यह आंदोलन उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल जिले में आरंभ हुआ इन महिलाओं ने पैर में चिपक कर आंदोलन चलाया कारण इन्हें सन 1978 पुलिस की गोलियों का शिकार होना पड़ा देश के अन्य भागों में जनजाति आंदोलन से प्रेरित हुए और सैकड़ों के विनाश के विरुद्ध आवाज उठाई 1731 में राजस्थान में जोधपुर के निकट अमृता देवी और उनकी तीन बेटियां और विश्नोई की रक्षा के लिए अपने प्राण गवा दिए थे इस प्रकार उन्होंने धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Answered by Anonymous
0

सामुदायिक वानिकी के उद्देश्य :

  • सामुदायिक वानिकी वन की एक विकसित शाखा हैं ।

  • इसमें स्थानीय समुदाय और सरकार मिलके वन प्रबंधक और भूमि उपयोग की सुविधा का निर्णय लेते हैं।

  • इसका मुख उद्देश यह होता हैं की यह जो ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीन परिवार हैं उनको वनीकरण से जोड़ता हैं । इसके अंदर यह लोग गांव के चारगाह , मन्दिर भूमि और सड़क के दोनों तरफ वृक्षारोपण किया जाता हैं ।

  • इसके अंतर्गत जैसे फार्म वानिकी के अंदर व्यापारिक महत्व के पेड़ो को भी लगाया जाता हैं। उद्धरण : सागवान ।

  • इसमें सार्वजनिक और निजी भूमि में भी वनों का रोपण करते हैं।

Similar questions