Social Sciences, asked by TheLegendaryBull, 1 year ago

साम्यवाद kya hai(hindi)

Answers

Answered by PQRXTZ
7
वर्गहीन समुदाय के लिए सामाजिक सुव्यवस्था का सिद्धांत।
Answered by TheLifeRacer
23
Hey !!!

रुसी क्रांति के बाद इस दुनिया की राजनीती में एक नयी शासन व्यवस्था के रूप में साम्यवाद का प्रचलन हुवा , जैसा की हम जानते है साम्यवाद का पहला प्रयोग रूस की धरती पर लेनिन के नेतृत्व में हुई थी । यह एक ऐसी शासन व्यवस्था है , जिसके माध्यम से देश के सभी लोगो के बीच सामाजिक और आर्थिक समानता कायम करने का प्रयास किया जाता है , कहने का मतलब वैसी शासन व्यवस्था जिसमे देश की संपूर्ण सम्पति पर किसी एक व्यक्ति का अधिकार न होकर वहा निवास करने वाले सभी लोगो को समान अधिकार दिया गया हो उसे साम्यवाद या समाजवाद कहते गई ।

आसा है मदद होगी ।।।

नमःकार

राजकुमार111
Similar questions