Social Sciences, asked by singhrajdeep7496, 3 months ago

साम्यवादी व्यवस्था किसे कहते हैं​

Answers

Answered by BrainlyArnab
1

Answer:

साम्यवाद कार्ल मार्क्स के विचारों पर निर्मित एक आदर्श मानवीय समाज की कल्पना है जिसमें संपूर्ण मानवता ऊंचनीच और भेदभाव के सारे आधारों को त्यागकर आर्थिक-सामाजिक समानता (साम्य) को पूर्णतः समर्पित हो और सरकार चलाने का कार्य कामगार वर्ग की समिति चलाती हो, जिसका अध्यक्ष राष्ट्र का प्रमुख होता है। और जिन राष्ट्रों में इस प्रकार की व्यवस्था लागू होती है उन्हें साम्यवादी व्यवस्था वाले राष्ट्र कहते हैं यह समाजवाद व्यवस्था के बिल्कुल विपरीत है। हालांकि परिभाषा के अनुसार दोनों कुछ हद तक एक जैसे लगते हैं

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Similar questions