सुमन राजे प्रभात रोड औरंगाबाद मां व्यवस्थापक अजय बुक डिपो नासिर को पत्र लिखकर शालेय साहित्य की मांग करते हुए पत्र लिखती हूं
Answers
सुमन राजे प्रभात रोड औरंगाबाद मां व्यवस्थापक अजय बुक डिपो नासिर को पत्र लिखकर शालेय साहित्य की मांग करते हुए पत्र लिखती है।
दिनाँक : 4 अप्रेल 2021
प्रेषक : सुमन राजे,
प्रभात रोड
औरंगाबाद
सेवा में,
श्रीमान व्यस्थापक,
अजय बुक डिपो,
नासिक (महाराष्ट्र)
विषय : शालेय साहित्य की मांग
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं दसवीं कक्षा की छात्रा हूँ। मुझे अपने दसवीं के पाठ्यक्रम से संबंधित कुछ शालेय साहित्य पुस्तकों की आवश्यकता है। पुस्तकों के नाम और मूल्य सहित सारी सूची पत्र के साथ संलग्न है। दी गई सूची के अनुसार सारी पुस्तकें शीघ्र से शीघ्र वीपीपी द्वारा ऊपर दिए गए मेरे पते पर भेजने की कृपा करें। मैं वीपीपी छुड़ाने का वचन देती हूँ। आपसे अनुरोध है कि यथाशीघ्र पुस्तके भेजें।
धन्यवाद
संलग्न : पुस्तकों की सूची
भवदीया
सुमन राजे,
प्रभात रोड,
औरंगाबाद
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अशोक/आशा मगदुम लक्ष्मीनगर नागपूर से व्यवस्थापक कौस्तुभ पुस्तक भंडार सदर बाजार नागपूर को प्राप्त पुस्तकों संबंधी शिकायत करते हुए पत्र लिखता लिखती है।
http://brainly.in/question/20328861
(४) लक्ष्मीनगर, अमरावती निवासी संतोष/ संगीता तिवारी नेकुछ पुस्तकें मँगवाई थीं किंतु पुस्तकों की कम प्रतियोंकी प्राप्ति तथा फटी पुस्तकों के कारण वे त्रस्त हैं। इस संदर्भ में वह व्यवस्थापक, शीतल बुक डेपो, मंगलवार पेठ, पूना को शिकायत पत्र लिखता/लिखती है।
https://brainly.in/question/20714922
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○