सुमन / सुमुंत राजे, प्रभात रशड,औरुंगाबाद सेमाननीर् व्यवस्थापक, अजब बुक लडपश,
नालशक कश पत्र लििकर शािशपर्शगी पुस्तकशुंकी मााँग करतेहुए पत्र लििता / लििती है।
Answers
सुमन राजे, प्रभात रोड,औरंगाबाद से माननीय व्यवस्थापक, अजय बुक कंपनी के प्रकाशक, को पत्र लिखकर शाला संबंधी पुस्तकों की मांग करते हुए पत्र लिखती है।
प्रेषका : सुमन राजे,
प्रभात रोड,
औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
सेवा में,
श्रीमान व्यवस्थापक,
अजय बुक कंपनी,
नागपुर (महाराष्ट्र)
माननीय व्यवस्थापक महोदय,
मेरा नाम सुमन राजे है, मुझे अपने विद्यालय संबंधी कुछ पुस्तकों की आवश्यकता है। पुस्तकों का विवरण नीचे दी गई सूची में दिया गया है। कृपया सूची में उल्लेखित सभी पुस्तकें वी.पी.पी. द्वारा शीघ्र से शीघ्र भेजें। मैं आपको राशि का भुगतान करके वीपीपी छुड़ाने का वचन देती हूँ।
पुस्तकों की सूची..
1. हिंदी निबंधमाला
2. भारत का इतिहास
3. आओ विज्ञान सीखें।
4. हमारी धरोहरें
5. संपूर्ण सामान्य ज्ञान
भवदीया,
सुमन राजे,
प्रभात रोड,
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2904161?tbs_match=1
पुस्तक विक्रेता को पुस्तकके मंगवाने क़े लिए पत्र लिखिए /