सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष।
follow
Answers
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट (Somnath Mandir Trust) का अध्यक्ष बनाया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minsiter Amit Shah) ने ट्वीट के जरिए यह खबर साझा की. अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई भी दी. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि- "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर हृदयपूर्वक बधाई देता हूं. सोमनाथ तीर्थ क्षेत्र के विकास के प्रति मोदी जी का समर्पण अद्भुत रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी की अध्यक्षता में ट्रस्ट, सोमनाथ मंदिर की गरिमा व भव्यता को और बढ़ाएगा."प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. बैठक में ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. बैठक में ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने निर्विरोध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रस्ट का अध्यक्ष चुन लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार किया और टीम सोमनाथ के प्रयासों की सराहना की.