Hindi, asked by anwesha9061, 5 hours ago

सुमनत गंडे क्यों बनाते र्े? ‘ल्हासा की ओर’ पाठ के आधार पर सुमनत की चाररत्रत्रक वविेषताएाँ अपने िब्दों में मलखखए।

Answers

Answered by shishir303
0

सुमती गंडे क्यों बनाते हैं? सुमंती के चरित्र की विशेषताएं लिखिए

➲ सुमति गंडे इसलिए बनाते हैं। क्योंकि तिब्बत के लोगों में गंडे के प्रति धार्मिक आस्था थी। तिब्बती लोग लोग सुमती द्वारा बनाए गंडे को बेहद पवित्र मानते थे। इसी कारण सुमति उनको गंडे बना कर देते थे।

सुमति के चरित्र की विशेषताएं...

सुमती स्वभाव से बेहद मिलनसार थे। उनका धर्म गुरु के रूप में मान सम्मान था। वह सदैव सबकी सहायता करने के लिए तत्पर रहते थे। वह विनम्र और दयालु स्वभाव के थे। तिब्बती समाज में उनका काफी मान सम्मान था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions