Hindi, asked by iqraansari0006, 6 months ago

सामत इन हिंदी अपने माता-पिता की जिन बातों से आप प्रभावित होते हो उनके बारे में सोदाहरण लिखिए आंसर​

Answers

Answered by bhatiamona
13

अपने माता-पिता की जिन बातों से आप प्रभावित होते हो उनके बारे में सोदाहरण लिखिए आंसर​

माता-पिता हमारे जीवन के सबसे पहले शिक्षक होते हम उनसे बहुत कुछ सीखते है | हमें अपने माता-पिता की सिखाई हुए रास्ते पर चलना चाहिए | माता-पिता की तरह जीवन में मुसीबतों से लड़ने की ताकत ले कर आगे बढ़ना चाहिए | माता-पिता के द्वारा सिखाए हुए संस्कार का हमेशा पालन करना चाहिए| माता-पिता की हर बात माननी चाहिए क्योंकि वह हमें कभी भी गलत रास्ता नहीं दिखाते है |  

   मैं जीवन में हमेशा अपने माता-पिता की बात मानी है | मैं जीवन में हमेशा उनकी बातों से प्रभावित हुई हूँ | अपने बचपन से  लेकर अपने लक्ष्य तक हमेशा उन्होंने मेरा साथ दिया है | उन्होंने हमेशा मेरी हिम्मत बढ़ा कर मुझे आगे बढ़ना सिखाया है | उन्होंने में हमेशा मुझे आगे ईमानदारी के रास्ते पर चलना सिखाया है | हमेशा मुझे हार मानना नहीं सिखाया है |

कोरोना के समय जब मुझे रास्ते में बहुत मुश्किलें आई तब उन्होंने मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत दी और मैं उनकी बातों से प्रभावित होकर आगे बढ़ी | मैंने जीवन में कभी भी हारना नहीं सिखा | हार से सीखकर हमेशा आगे बढ़ना सिखा अपने माता-पिता से |

Answered by harshittalreja953
0

Answer:

bbsvhh

Explanation:

hhhhhhjasbbshshsd

Similar questions