Hindi, asked by shalini9373, 9 months ago

स्नेह शपथ कविता को आधार मानकर आप अपना कोई वृत्तांत लिखिए जब अपने मृदु वचनों द्ववारा अपने मित्र या भाई कि सहायता की हो

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

मत कहो कि वह ऐसा ही था,

मत कहो कि इसके सौ गवाह,

यदि सचमुच ही वह फिसल गया

या पकड़ी उसने ग़लत राह-

तो सख़्त बात से नहीं, स्नेह से

काम ज़रा लेकर देखो,

अपने अन्तर का नेह अरे,

देकर देखो।

कितने भी गहरे रहें गर्त,

हर जगह प्यार जा सकता है,

कितना भी भ्रष्ट ज़माना हो,

हर समय प्यार भा सकता है,

जो गिरे हुए को उठा सके

इससे प्यारा कुछ जतन नहीं,

दे प्यार उठा पाए न जिसे

इतना गहरा कुछ पतन नहीं।

Similar questions