Hindi, asked by manoharkumar2611976, 9 months ago

'स्नेह-शपथ' कविता में कवि जिह्व को क्या भूल करने से रोक रहा है?​

Answers

Answered by lilia12
5

Answer:

दोस्त या कि वह दुश्मन हो,

हो परिचित या परिचय विहीन;

तुम जिसे समझते रहे बड़ा

या जिसे मानते रहे दीन;

यदि कभी किसी कारण से

उसके यश पर उड़ती दिखे धूल,

तो सख्त बात कह उठने की

रे, तेरे हाथों हो न भूल।

मत कहो कि वह ऐसा ही था,

मत कहो कि इसके सौ गवाह;

यदि सचमुच ही वह फिसल गया

या पकड़ी उसने गलत राह -

तो सख्त बात से नहीं, स्नेह से

काम जरा लेकर देखो;

अपने अंतर का नेह अरे,

देकर देखो।

Explanation:

pls mark me brainliest....

Similar questions