सैनिक खुद मिटकर देश के किन निशानों को बचाना चाहते हैं? कर
Answers
Answered by
0
¿ सैनिक खुद मिटकर देश के किन निशानों को बचाना चाहते हैं
➲ सैनिक खुद मिट कर देश के उन निशानों को बचाना चाहते हैंस जो देश की अस्मिता के प्रतीक हैं। सैनिक देश की संस्कृति, भाषा, पर्वत, सागर, वन, मरुस्थल, मैदान आदि के निशानों को बचाना चाहते हैं। सैनिक जिस मिट्टी पर खेल कर बड़े हुए हैं, जिस मिट्टी में उन्होंने जन्म लिया है, उस मिट्टी को बचाना चाहते हैं। सैनिक अपने पुरखों द्वारा छोड़े गए प्रतीकों को बचाना चाहते हैं। इसीलिए सैनिक कहते हैं कि हम भले ही मर मिट जाएं लेकिन अपने देश की अनमोल धरोहर के निशानों को मिटने ना देंगे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions