Hindi, asked by atuldubey937, 7 hours ago

सोना का महत्व कब बड़ता
है​

Answers

Answered by BrainIyKohinoor
0

Answer:

सोने का महत्व बढ़ जाता है जब उसमें सुहागा मिल जाता है। सुहागा के मिलने से सोने में चमक आ जाती है और निखार आ जाता है। सोने का महत्व बढ़ जाता है, बिल्कुल उसी तरह जिस तरह रैदास कहते हैं कि...

  • प्रभु जी तुम चंदन हम पानी, जाकी अंग-अंग बास समानी।  
  • प्रभु जी तुम वन घन हम मोरा, जैसे चितवन चंद चकोरा।  
  • प्रभु जी तुम माली हम बागा, जैसे सोनहि मिलत सुहागा।  
  • प्रभु जी तुम स्वामी, हम दासा ऐसी भगत करे रैदास।

अर्थात प्रभु चंदन है तो हम पानी हैं, जैसे चंदन पानी में मिल जाता है और पानी में चंदन की सुगंध व्याप्त हो जाती है वैसे ही प्रभु के साथ एकाकार होने पर प्रभु की सौगंध अपने कण-कण में व्याप्त हो जाती है। बिल्कुल उसी तरह जैसे सोने में सुहागा मिल जाता है, और सोना निखर जाता है, उसका मूल्य भी बढ़ जाता है, उसी तरह प्रभु भी हम मनुष्यो रूपी बाग के माली हैं, और हम सबकी रक्षा की जिम्मदारी प्रभु की है, और वो करते भी हैं।  

Explanation:

Answered by sunitaraghuveer82
0

Answer:

सोने का महत्व तब बढ़ता है जब उसमें सोहाना मिलाया‌ जाता है।

pls marke brainliest

Similar questions