सैनिक सेवा के लिए खरीद गए गुलामों का क्या कहा जाता था
Answers
Explanation:
क़ुतुबुद्दीन ऐबक (फ़ारसी: قطب الدین ایبک) दिल्ली सल्तनत के स्थापक और ग़ुलाम वंश के पहले सुल्तान थे। ये ग़ौरी साम्राज्य के सुल्तान मुहम्मद ग़ौरी के एक ग़ुलाम थे। ग़ुलामों को सैनिक सेवा के लिए ख़रीदा जाता था। ये पहले ग़ौरी के सैन्य अभियानों के सहायक बने और फिर दिल्ली के सुल्तान। इन्होंने लाहौर को अपनी राजधानी बनाया और क़ुतुब मीनार की नींव डाली। इन्होंने केवल चार बरस (1206 –1210) ही राज किया।
क़ुतुबुद्दीन ऐबक
सुल्तान-ए-हिन्द
Tomb of Sultan Qutb al-Din Aibak.jpg
क़ुतुबुद्दीन ऐबक का मक़बरा, लाहौर
शासनावधि
25 जून 1206 – 1210
राज्याभिषेक
25 जून 1206 क़स्र-ए-हुमायूँ, लाहौर
पूर्ववर्ती
मोहम्मद ग़ौरी (बतौर ग़ौरी सुलतान)
उत्तरवर्ती
आरामशाह
जन्म
1150
तुर्किस्तान
निधन
1210
लाहौर
समाधि
अनारकली बाज़ार, लाहौर
घराना
ग़ुलाम वंश
धर्म
सुन्नी इस्लाम
Explanation:
सैनिक सेवा के लिए खरीदे गए गुलामों को क्या कहा जाता था