Social Sciences, asked by AliAhmad2049, 5 hours ago

सैनिक सेवा के लिए खरीद गए गुलामों का क्या कहा जाता था​

Answers

Answered by RajeshChaubeyKing
57

Explanation:

क़ुतुबुद्दीन ऐबक (फ़ारसी: قطب الدین ایبک) दिल्ली सल्तनत के स्थापक और ग़ुलाम वंश के पहले सुल्तान थे। ये ग़ौरी साम्राज्य के सुल्तान मुहम्मद ग़ौरी के एक ग़ुलाम थे। ग़ुलामों को सैनिक सेवा के लिए ख़रीदा जाता था। ये पहले ग़ौरी के सैन्य अभियानों के सहायक बने और फिर दिल्ली के सुल्तान। इन्होंने लाहौर को अपनी राजधानी बनाया और क़ुतुब मीनार की नींव डाली। इन्होंने केवल चार बरस (1206 –1210) ही राज किया।

क़ुतुबुद्दीन ऐबक

सुल्तान-ए-हिन्द

Tomb of Sultan Qutb al-Din Aibak.jpg

क़ुतुबुद्दीन ऐबक का मक़बरा, लाहौर

शासनावधि

25 जून 1206 – 1210

राज्याभिषेक

25 जून 1206 क़स्र-ए-हुमायूँ, लाहौर

पूर्ववर्ती

मोहम्मद ग़ौरी (बतौर ग़ौरी सुलतान)

उत्तरवर्ती

आरामशाह

जन्म

1150

तुर्किस्तान

निधन

1210

लाहौर

समाधि

अनारकली बाज़ार, लाहौर

घराना

ग़ुलाम वंश

धर्म

सुन्नी इस्लाम

Answered by meenuyadav907
3

Explanation:

सैनिक सेवा के लिए खरीदे गए गुलामों को क्या कहा जाता था

Similar questions