सुनील / सुनीता कुलकर्णी, ४१०, शहापुरी, कोल्हापुर ४१६ ००२ से
अपने छोटे भाई को ५ वीं कक्षा में प्रवेश देने के लिए माननीय मुख्याध्यापक,
सरस्वती विद्यालय, कोल्हापुर ४१६ ००२ को प्रार्थनापत्र लिखता /लिखती है।
Answers
४१०, शहापुरी,
कोल्हापुर - ४१६ ००२
२५ अप्रैल, २०१२
सेवा में,
माननीय मुख्याध्यापकजी,
सरस्वती विद्यालय,
कोल्हापुर
विषय : ५ वीं कक्षा में प्रवेश के लिए प्रार्थनापत्र ।
मान्यवर महोदय,
मैं सरस्वती विद्यालय का भूतपूर्व छात्र हूँ। मैंने सन १९९७ में इस विद्यालय से ही एस.एस.सी. की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। मैं चाहता हूँ कि मेरा छोटा भाई अनिल भी आपके ही विद्यालय में पाँचवीं कक्षा से पढ़ाई करे। अभी वह एक अच्छे प्राथमिक स्कूल में पढ़ रहा है। इस वर्ष की चौथी कक्षा की परीक्षा में वह प्रथम रहा है। उसे ८५ प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। मैं इस पत्र के साथ उसके परीक्षा-फल की प्रमाणित प्रतिलिपि भेज रहा हूँ।
आशा है, आप उसे अपने यहाँ ५ वीं कक्षा में प्रवेश देने की कृपा करेंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि वह आपके विद्यालय का एक तेजस्वी एवं आज्ञाकारी छात्र बनेगा। कष्ट के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।
प्रार्थी,
सुनील कुलकर्णी