Hindi, asked by ss3843076, 1 month ago

सिनेमा घर कैसा होता है ? बताओ !​

Answers

Answered by kiranmoryak
2

Answer:

सिनेमा संकुल या मल्टीप्लेक्स एक ऐसा परिसर या संकुल है जिसके भीतर एकाधिक सिनेमाघर उपस्थित होते हैं। आमतौर पर यह सभी सिनेमाघर विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए एक भवन में ही स्थित होते हैं। कभी-कभी एक सिनेमाघर का नवीकरण करके इसे कई छोटे सिनेमाघरों में बदल दिया जाता है तो कभी भवन का विस्तार कर इसमें और सिनेमाघर जोड़ दिये जाते हैं। इन परिसरों में कभी कभी हज़ारों दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाती है और ऐसे संकुल महा सिनेमा संकुल या मेगाप्लेक्स के नाम से जाने जाते है। इसका चलन कनाडा और अमेरिका से १९६० के दशक में शुरु हुआ था। आज भारत में कई शहरों में मल्टीप्लेक्स हैं।

Similar questions