Social Sciences, asked by akash47369, 11 months ago

सुनामी किसे कहते हैं इसके मुख्य कारणों का विवरण लिखिए प्रश्न ​

Answers

Answered by classofankur
3

Explanation:

सुनामी जापानी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ तसु (बंदरगाह) तथा नामी (लहर) से है । यह शब्द एकवचन तथा बहुवचन के तौर पर इस्तेमाल पर किया जाता है । सुनामी की उत्पत्ति भूपटल की किसी प्लेट के भ्रंस के स्थान पर लंबवत खिसकने से आये भूकंप के कारण होती है ।

सुनामी को इसीलिए भूकंपी लहरें भी कहते हैं । ध्यान रहे कि सभी भूकंपी लहरें सुनामी होती हैं, परंतु सभी सुनामी भूकंपों के कारण उत्पन्न नहीं होती

सुनामी लहरों की उत्पत्ति के मुख्य कारण निम्न प्रकार हैं:

1. महासागरों में अधिक गहराई के फोक्स वाले तीव्र गति के भूकंपों के कारण सुनामी उत्पन्न हो जाती है ।

2. भूपटल की प्लेटों के अभिसारी अथवा अपसारी गति के कारण सुनामी उत्पन्न हो सकती है ।

3. सागरों एवं महासागरी में ज्वालामुखी के उदगार से भी सुनामी उत्पन्न हो जाती है ।

4. महासागरों के महाद्वीपीय शेल्फ तथा महाद्वीपीय ढलान पर भूस्खलन के कारण भी सुनामी आ सकती है ।

Similar questions