Hindi, asked by vikramsinghktp75, 3 months ago

सिनेमा ने बोलना सीखा का क्या अभिप्राय है​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ सिनेमा ने बोलना सीखा का क्या अभिप्राय है​ ?

✎... जब सिनेमा ने बोलना सीखा से तात्पर्य भारत में बनने वाली बोलती फिल्मों के आरंभ से है।

जब भारत में सिनेमा की शुरुआत हुई तो भारत में मूक फिल्में बनती थीं। भारत की पहली मूक फिल्म राजा हरिश्चंद्र थी। जो दादा साहब फाल्के ने बनाई थी। मूक फिल्मों में संवाद नहीं होते थे केवल चित्रों द्वारा प्रदर्शन किया जाता था।

भारत की पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ और यह 14 मार्च 1931 को प्रदर्शित हुई। तब से भारत में बोलती फिल्मों का दौर शुरू हो गया और सिनेमा ने बोलना सीखा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

जब सिनेमा ने बोलना सीखा।

https://brainly.in/question/26583949

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions