Hindi, asked by gargrena428, 1 month ago

सुनामी से कैसे बचा जाए in long ​

Answers

Answered by abhinavjha615
0

Explanation:

सुनामी से बचने के उपाय

सुनामी के बारे में जानकारी हासिल करें ...

खतरे वाले क्षेत्र की पहचान करें ...

आपदा के समय दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी रखें ...

सुचना प्राप्त करते रहें ...

जगह खाली करने का अभ्यास करें ...

आफ्टरशॉक की उम्मीद रखें ...

जगह खाली करने में देरी न करें ...

सुनामी का कारण भूकंप है

Answered by 9839592011neetu
0

Answer:

1. सुनामी के बारे में जानकारी हासिल करें 

अपने परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ सुनामी के बारे में बातचीत करें जिससे इसकी जागरूकता हर इंसान को पहुँच सके. जिन्हे इसके बारे में अच्छी जानकारी है उससे हर तथ्य हासिल करे.

अगर आप आपस में नहीं बात करेंगे तो कुछ ऐसे लोग घर में होंगे जिन्हे पता नहीं होगा की ये प्राकृतिक आपदा है. सरल भाषा में इसकी व्याख्या दें ताकि बच्चे में इसके बारे में जान सके.

2. खतरे वाले क्षेत्र की पहचान करें  

आपको इस बात की अच्छी से जानकारी होनी चाहिए की आपका घर, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और ऐसी जगह जहाँ आप लगातार जाते रहते हैं वो सुनामी के खतरे वाले क्षेत्र में आता है या नहीं.

साथ ही ये भी पता करें की आपके सड़क की दूरी समुद्र तट से कितनी है और साथ ही ये भी जानना जरुरी है की आपकी रोज़मर्रा सफर के लिए इस्तेमाल होने वाला रोड समुद्र की सतह से कितनी ऊंचाई पर है.

इन के डाटा के आधार पर आप अपने तत्काल वाली जगह को ऐसी आपदा के वक़्त समय रहते खाली कर सकते हैं.

3. आपदा के समय दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी रखें

अगर आपके घर का कोई बच्चा स्कूल में पढाई करता है तो उसके स्कूल का एरिया सुनामी जोन में आता है या नहीं इसके साथ ही आपातकालीन दी जाने वाली सेवा और निकासी योजना के बारे में भी जानकरी रखें.

आपको बच्चे एक स्थान से दूसरे स्थान में ले जाने की जरुरत पड़ने पर आपके लिए आसानी होगी.

4. सुचना प्राप्त करते रहें

NOAA weather सुचना रेडियो और टीवी के माध्यम से जानने की कोशिश करते रहें.

वहां से प्राप्त सावधानी और अलर्ट के आधार पर निर्णय लें और बचाव के लिए इंतज़ाम करें.

5. जगह खाली करने का अभ्यास करें 

निष्कासन के समय ज्यादा दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए इसकी प्रैक्टिस करते रहें इससे बच्चे के विस्थापन के समय जल्द से जल्द बच्चों और बूढ़ों को सुरक्षित स्थान पर ले जा सकते हैं.

6. आफ्टरशॉक की उम्मीद रखें 

जब बड़े भूकंप आते हैं तो ये सुनामी के ट्रिगर के रूप में काम करते हैं. जब भी भूकंप रुके तो आप अपने परिवार के लोगों को समुद्र तट से दूर ऊंची जगह ले जाने की कोशिश करें.

7. जगह खाली करने में देरी न करें 

प्राकृतिक विपदाओं के वक़्त खुद की बुद्धि इस्तेमाल करने की बजाय सिर्फ सरकार पर निर्भर रहते हैं जिससे ऐसी स्थिति में नुक्सान झेलते हैं.

अगर ऐसे समय में खुद के दिमाग का इस्तेमाल करें तो इससे खतरे से बचा जा सकता है.

एक सुनामी मिनटों में तट तक पहुँच सकता है इसीलिए उस वक़्त खुद निर्णय लें और विवेक से काम लेकर इससे बचने के लिए जगह को खुद ही खाली करने का फैसला लें और किसी पर भी निर्भर न रहें.

8. सुनामी का कारण भूकंप है

जब एक भूकंप शुरू होता है तो ये 20 सेकंड या उससे अधिक समय तक रहता है. ऐसे समय में आपको होल्ड और कवर करने के लिए उपाय तलाशने होंगे.

ज़मीन पर लेटकर, मेज़ या लकड़ी से बने डेस्क के नीचे जाकर भूकंप के झटके से बचने कोशिश करें.

hope it helps you

Similar questions