Science, asked by VINEET7713, 10 months ago

सोनू ने अपनी माताजी को नींबू के शर्बत को पीतल के पात्र में रखने के लिए मना किया। बताइए, पीतल के पात्र की जगह किस पात्र का उपयोग करना चाहिए तथा क्यों?

Answers

Answered by MotiSani
0

पीतल के पात्र की जगह शीशे के पात्र का प्रयोग करना सर्वोचीत होगा। ऐसा इसलिये क्योंकि अगर किसी धातु में नीम्बू शरबत को रखा जाए तो नीम्बू में मौजूद अम्ल उस धातु से प्रतिक्रिया कर के विषैले तत्व बना देगा और यह तत्व हमारी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं।

इसी कारण केवल पीतल ही नहीं किसी भी धातु के पात्र में हमें ऐसी कोई भी वस्तु नहीं रखनी चाहिए जिसमें अम्ल हो।

Similar questions