Hindi, asked by sethjanvi012, 7 hours ago

स्नान गृह' का समास विग्रह कर समास का नाम बताइए -

स्नान और गृह - द्वंद समास
स्नान के लिए गृह - तत्पुरूष समास
गृह में स्नान - तत्पुरूष
समास स्नान से गृह - तत्पुरूष समास​

Answers

Answered by vvms5073
1

Answer: Option b is right

Explanation: Becaustion e because it is a house for taking bath so option b is right

Answered by bhatiamona
0

'स्नान गृह' का समास विग्रह कर समास का नाम बताइए -

स्नान और गृह - द्वंद समास

स्नान के लिए गृह - तत्पुरूष समास

गृह में स्नान - तत्पुरूष

समास स्नान से गृह - तत्पुरूष समास

सही जवाब :

स्नान के लिए गृह - तत्पुरूष समास

व्याख्या :

तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस पद में द्वितीय पद प्रधान हो, वहाँ तत्पुरुष समास होता है।

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

समास के छः भेद होते हैं :

  • अव्यवीभाव समास
  • तत्पुरुष समास
  • कर्मधारण्य समास
  • बहुव्रीहि समास
  • द्विगु समास
  • द्वंद्व समास

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/55298965

गोहितम कौन सा समास है तथा इस का समास विग्रह कैसे होगा​?

https://brainly.in/question/5958666

तिरंगा का समास विग्रह करके बताएं।

Similar questions