Hindi, asked by juhaina3754, 11 months ago

सेनानी न होने पर भी चस्‍मेवाले को कैप्टन क्यू कहा जाता था/

Answers

Answered by amitagnidev
6

Uske andar jo desh ke liye deshnhakti ka zazba tha usko dekhkar log use captain kahte the.

Aur wo swatantrata senaniyo ka bhi sammaan krta tha .

Answered by Arjun2424
26

\boxed{\boxed{\huge{\bf{Answer}}}}

उत्तर: सेनानी न होने पर भी चस्‍मेवाले को कैप्टन क्यू कहा जाता था क्योंकि वो अपने देश भारत से बहुत प्यार करता था। वो अपने देश के वीर जवानों का भी बहुत आदर करता था।यहां तक कि उसे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कि बिना चस्मे वाली मूर्ति भी बहुत बुरी लगी और उसने मूर्तिकार की त्रुटि को सही करते हुए अपने पास से एक चस्मा लगाया।कैप्टन को कई लोग पागल भी कहते थे लेकिन वो उनकी बातो पर ध्यान न देते हुए अपने कार्य में लगा रहता।जब भी किसी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कि मूर्ति पर लगा चस्मा पसंद आता तो वो नेताजी सुभाष की मूर्ति का चस्मा बदलकर दूसरा चस्मा लगा देता।

वो अपने देश व अपने देशवासियों का अत्यंत सम्मान करता था।

इसलिए कैप्टन को देशभक्त कहता उचित होगा।

Similar questions