History, asked by trghu1345, 1 year ago

सेनानी ना होते हुए भी लोग चश्मे वाले को कैप्टन क्यों कहते थे बोल?

Answers

Answered by kritanshu
220

सेनानी ना होते हुए भी लोग चश्मे वाले को कैप्टन इसीलिए करते थे क्योंकि वह देश भक्त था | उसमें देश के प्रति सम्मान का जज्बा था और आपने इस जज्बे की वजह से और लंगड़ा घोड़ा आदमी जो मामूली सी फेरी लगाकर चश्मा बेचा करता था, रोज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के चश्मे बदला करता था | कैप्टन ने अपना पूरा जीवन देश हित के कामों में लगा दिया था |

Answered by s1201nikhil19051
37

Answer:

चश्मे वाला कोई सेनानी नहीं था और न ही वे देश की फौज में था। फिर भी लोग उसे कैप्टन कहकर बुलाते थे। इसका कारण यह रहा होगा कि चश्मे वाले में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। वह अपनी शक्ति के अनुसार देश के निर्माण में अपना पूरा योगदान देता था।

Similar questions