Hindi, asked by vaibhavjagtap864, 22 hours ago

संन्न रह जाना का अर्थ बताकर वाक्य मे प्रयोग किजिये​

Answers

Answered by anshikadwivedi141
0

 \big  \: answer

सन्न रह जाना का अर्थ है - चौक जाना या हैरान रह जाना ।

वाक्य:

रमा ने आज इतना अच्छा गीत सुनाया मैं तो सन्न रह गई।

I hope this answer is helpful for you .

If yes , then please mark me brainlist and also click on the ❣️ for Thanksgiving to me.

Answered by priyankasharma198919
0

दोस्तो सन्न का अर्थ चुप या मौन रहने से होता है । इस कारण से जब सन्न रह जाना कहा जाता है तो इसका अर्थ शांत या मौन रह जाना होता है । जब भी कभी किसी कारण से मौन या शांत रहने की बात होती ‌‌‌है वही इस मुहावरे का प्रयोग होता है ।

  1. यहां पर लोग आपको मार रहे है और आप सन्न रह रहे हो यह तो अन्याय है और अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी ही पडती है ।
  2. चाहे जो हो जाए अगर आज तुम सन्न रह गए तो हमारा काम बन जाएगा ।

जब दो लोगो मे झगडा होता है तो किसी एक को सन्न रह जाना चाहिए ।

3.जब अध्यापक के पूछ गए प्रशन रमेश को नही आए तो वह सन्न रह गया ।

अगर मैं उस दिन सन्न नही रहा होता तो कई लोगो के सिर फुट जाते ।

4.लक्ष्मण को जब तीर लगा तो सारी सेना सन्न रह गई ।

5.प्रधानमंत्री की बात सुनने के लिए पूरा देश सन्न रह गया ।

6.अध्यापक ने कहा की अगर किसी को प्रशन का उतर पता है तो वह खडा होकर बता दे इस तरह से सन्न रह जाने से क्या होगा ।

7.रामनाथ गाव के मसिहा है उनका एक इसारा पा कर पूरा गाव सन्न रह जाता है ।

8.जब राजू रिश्वत लेते हुए पकडा गया तो उसके अफसर ने उसे बहुत सुनाया मगर राजू सन्न रह कर उनकी बात सुनता गया ।

9.यहां पर आपके दो बेटो में झगडा हो रहा है और आप सन्न रह कर खडे हो इन्हे लडने से रोक नही कर सकते क्या ।

please mark me branillist

Similar questions