Science, asked by chauhanarti9770, 10 months ago

सोने ओर चाँदी को पिघलाने के लिए स्वरर्णकार ज्वाला के किस क्षेत्र का उपयोग करते हैं और क्‍यों?

Answers

Answered by shishir303
5

सोने और चांदी को पिलाने के लिए सुनार (स्वर्णकार) ज्वाला के अदीप्त क्षेत्र का उपयोग करते हैं क्योंकि ज्वाला के अदीप्त क्षेत्र का तापमान बहुत ज्यादा होता है, जिसके कारण सोने चांदी को पिघलाने में आसानी होती है।

किसी भी ज्वाला का सबसे बाहरी क्षेत्र अदीप्त क्षेत्र कहलाता है, जो कि हल्के नीले रंग का होता है। अदीप्त क्षेत्र के अंदर का क्षेत्र दीप्त क्षेत्र कहलाता है, जो कि अपेक्षाकृत कम गर्म होता है और जिसका रंग लाल-पीला होता है।

Answered by Anonymous
6

Answer:

सोने और चाँदी को पिघलाने के लिए स्वर्णकार ज्वाला के अदीप्त क्षेत्र का प्रयोग करता है।

  • क्योंकि यह भाग बहुत अधिक गर्म होता हैं।

Similar questions